भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी०) ने जिलाधिकारी के माध्यम से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत सरकार एवं  उत्तर प्रदेश सरकार के नाम दिया ज्ञापन

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी०) ने जिलाधिकारी के माध्यम से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत सरकार एवं  उत्तर प्रदेश सरकार के नाम दिया ज्ञापन

आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी०) ने जिलाधिकारी के माध्यम द्वारा मंडल उपाध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन दिया और बताया उत्तर प्रदेश के व्यापारी अपनी पूर्ण मेहनत व लग्नशीलता से सही व्यापार करके GST के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार का राजस्व लगातार बढ़ा रहा है । आपकी सरकार का पूर्ण सहयोग व्यापारियों को मिल रहा है । लेकिन GST के SIB विभाग के द्वारा लगातार व्यापारियों का शोषण बढ़ रहा है । अभी दो दिन पहले ही मेरठ के एक लोहा व्यापारी अतुल जैन की गाड़ी को बेवजह पकड़ कर गाज़ियाबाद के अधिकारियो द्वारा बंद कर दिया गया, जबकि व्यापारी के माल का GST BILL व E-WAY BILL एकदम ठीक था । जब वह व्यापारी GST कार्यालय जाता है तो गाड़ी में कोई कमी न होते हुए भी अधिकारियो द्वारा 1,00,000/- रुपए की मांग की जाती है । व्यापारी ने असमर्थता जताते हुए गाड़ी छोड़ने की मांग की, परन्तु अधिकारी नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे । व्यापारी बार बार मन्नते करता रहा के मेरा माल पूर्ण बिल का है , मेरा E-WAY BILL भी सही है कोई भी कमी GST व E-WAY BILL में नहीं है, तो फिर आप मेरा शोषण क्यों कर रहे है, लेकिन वो अधिकारी नहीं माने और अपनी बात पर अड़े रहे, व्यापारी मानसिक रूप से अपना उत्पीडन बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने गाँधीवादी तरीका अपनाते हुए अपने कपडे उतार कर अधिकारी को दे दिए की, मेरे पास इससे अधिक देने को कुछ नहीं है । इस सारे प्रकरण का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस प्रकार से व्यापारी का शोषण करते हुए मानसिक उत्पीडन किया गया । इसके बाद GST विभाग द्वारा E-WAY बिल में समय का अंतर बताते हुए एक लाख का दंड लगाते हुए और सरकारी काम में बाधा डालने का चार्ज लगाते हुए व्यापारी के नाम थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी । जो की एकदम गलत है ।
महोदय आपसे निवेदन है कि इस केस की सही जाँच करा कर उचित कार्यवाही की जाये और GST विभाग द्वारा लगातार हो रहे व्यापारियों के शोषण को बंद किया जाये । उक्त व्यापारी से झूठा केस तुरंत वापस लिया जाये,ज्ञापन में मुख्यतः प्रमोद मित्तल प्रदेश उपाध्यक्ष, राहुल गोयल मंडल अध्यक्ष, पवन बंसल मंडल उपाध्यक्ष, सुभाष चौहान जिला अध्यक्ष, नितिन कुमार जिला कोषाध्यक्ष, स्वराज वर्मा जिला महामंत्री, सचिन त्यागी जिला संगठन मंत्री, प्रमोद मलिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंकज तनेजा जिला उपाध्यक्ष, सतीश तायल जिला सचिव, मनप्रीत सिंह बेदी नगर महामंत्री दीपक गोयल व गगन बंसल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *