रोटरी क्लब मिटाउन के सहयोग से आर्य समाज मंदिर में लगे वटर कलर का किया गया उद्घाटन
दिनांक 4 अक्टूबर को रोटरी क्लब मिडटाउन के सहयोग सें नगर के आर्यसमाज मंदिर, आर्यसमाज रोड,मुज़फ्फरनगर में एक वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि कनाडा से पधारे रो अनिल जैन ने क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रसंशा की, और अपना हर संभव सहयोग देने का वायदा भी किया, इस कार्य में मुख्य सहयोगी रो सुशोभ बिंदल,रो CA प्रगति कुमार, रो सचिन सिंघल, रो अमित सिंघल, रो राकेश राठी रहे, कार्यक्रम संयोजक रो सुनील अग्रवाल, रो उमेश गोयल, हरिओम आर्य,अनूप सिंह राठी आर्य रहे, क्लब अध्यक्ष कोशल कृष्ण एवं सचिन नरेश शर्मा ने जानकारी दी कि इसी माह में दो और वाटर कूलर कन्या विद्यालयों में भी स्थापित करवाए जा रहे है । इस इस अवसर पर रो मनोज गुप्ता, रो दीपक सिंघल,रो निशांक जैन रो सुशीभ बिन्दल, रो संदीप संगल, रो विनय सिंघल, RAG नीरज बंसल भी उपस्थित रहे ।