फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इंडस्ट्री के फेडरेशन भवन पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन
फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इंडस्ट्री के फेडरेशन भवन पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन हुआ। बैठक का संचालन फेडरेशन सचिव अभिनव स्वरूप ने किया और अध्यक्ष अंकित संगल द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात बैठक में उपायुक्त उद्योग जैसमिन फौजदार द्वारा उद्योग बन्धु के एजेण्डे में शामिल समस्याओं से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित विभाग को आदेश दिये जिसमें मुख्य रूप से संधावली अण्डरपास से मेरठ रोड होते हुए खम्बों पर लाईटों को लगवाने के तुरन्त निर्देश दिये साथ ही अधिशासी अधिकारी को नगरपालिका क्षेत्र में आने वाले इण्डस्ट्रीयल एरिया में समुचित साफ सफाई हेतु दिशा-निर्देश दिये और ई.एस.आई.सी. विभाग के डाक्टर्स को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार प्रतिदिन अपने कार्यालय में उपस्थित रहे और राज्य कर्मचारी बीमा निगम के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारियों की समस्याओं को तुरन्त दूर करें साथ ही विद्युत कर्मचारियों को इण्डस्ट्रीज को अविलम्ब विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने हेतु कहा गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को कहा कि शहर में एक नया फायर स्टेशन खोलने हेतु प्रक्रिया में तेजी लाये जिससे संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। फेडरेशन अध्यक्ष अंकित संगल ने अपर जिलाधिकारी की कार्यशैली का स्वागत किया और कहा कि फेडरेशन को उद्योग हित में उनका सहयोग मिलता रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से फेडरेशन कोषाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष नीलकमल पुरी, के.एल. अग्रवाल, आई.आई.ए. सचिव अमित जैन, अंकुर गर्ग, दीपक मित्तल, कार्तिक अग्रवाल, जगरोशन गोयल, अभिषेक अग्रवाल, आशीष बंसल, आदि उपस्थित रहे।