टी.हब बनेगा मुजफ्फरनगर के लिए वरदान

कोरेशू मिले भारत व विश्व के शोधकर्ताओ से

मुजफ्फरनगर की जनशक्ति – बौद्धिकशक्ति – धनशक्ति को भारत की महाशक्ति बनाने के लिए सत्यप्रकाश रेशू दृढ़ता से लगनशील है। उसी लगन शीलता से विश्व के सबसे बड़े व आधुनिक इनोवेशन सेन्टर टी-हब हैदराबाद में दो दिन रहे।

टी-हब इनोवेटिव विचारो को धरातल पर लाने का विश्वस्तरीय संस्थान है। जहाँ आपको अपने इनोवेटिव स्टार्टअप के लिए सलाहकार, कार्य स्थल, प्रयोगशाला, कार्यालय, आर्थिक मदद, इन्वेस्टर, स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम शाला, विश्व स्तरीय बाजार आधुनिकता की साथ सस्ती दरो पर उपलब्ध है। इसी टी-हब की सुविधाओं को मुजफ्फरनगर के जन-जन तक पहुँचाने के लिए सत्यप्रकाश रेशू 17 व 18 दिसम्बर को हैदराबाद के टी-हब में रहे।

रेशू ने टी-हब में अनेकों स्टार्टअप – इनोवेटिव को समझा। साथ ही अपने द्वारा शोध किये गये गुड़-शक्कर, गन्ने के रस, विज्ञापन के आधुनिकरण, 40% मतदान, कावड़ सेवा, हाइवे को अत्याधुनिक, सुन्दर व सुरक्षित बनाने पर चर्चा की। जिसके फलस्वरूप अच्छे परिणाम अवश्य आयेगे। जो मुजफ्फरनगर की नई युवा पीढ़ी को रोजगार -व्यापार-उद्योग की सभी सुविधाए सस्ती-सुलभ उपलब्ध करायेगे। जिससे मुजफ्फरनगर का हर व्यक्ति स्वयं जुड़ जायेगा। क्योकि मुजफ्फरनगर के गन्ना, गुड़, पेपर, स्टील में वह दम है जिसको मोदी, योगी की सोच विश्वस्तरीय बना देगी। उसी सोच को धरातल पर उतारने के लिए रेशू हैदराबाद के टी-हब में रहे। जहाँ उन्होने अपनी इनोवेटिव प्रस्तुत को समझाया व दूसरो की प्रस्तुति अच्छे से समझी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *