सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भदरसा नाबालिग गैंगरेप प्रकरण के आरोपित मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट मेल न खाने पर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो आशंका जताई थी वह सच साबित हुई। उन्होंने योगी सरकार पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि डीएनए रिपोर्ट पहले आ चुकी थी, लेकिन सरकार ने उसे छिपाया था और हाईकोर्ट के निर्देश पर खुलासा हुआ। सांसद ने कहा कि डीएनए रिपोर्ट के सार्वजनिक होने से ‘सबका साथ-सबका विकास’ का नारा देने वाली भाजपा का मुस्लिम विरोधी चेहरा उजागर हुआ है।
यह बातें सांसद प्रसाद ने मंगलवार को सपा कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि बिना सबूत के मोईद खान का सरकार ने घर गिरा दिया। अब नुकसान की भरपाई कौन करेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और 2027 के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा। सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश में साड़ और अवारा पशुओं ने प्रदेश में पांच हजार से अधिक किसानों की जान ले ली है। सांड़ से जन-धन हानि के मसले को विधानसभा से लोकसभा में उठाया और राष्ट्रपति तक ज्ञापन भेजा, लेकिन कोई माकूल जवाब नहीं मिल सका।
फैजाबाद सांसद ने बताया कि 10 अक्टूबर को मिल्कीपुर के आस्तीकन से जनजागरण के लिए जनचेतना यात्रा निकालेंगे जो दिल्ली तक करेंगे और बेमियादी यात्रा होगी। उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर को बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद सम्मेलन आयोजित किया गया है। 15 अक्तूबर को रौनाही थाना क्षेत्र के पुलिसिया उत्पीड़न से मृत दुखीराम के मामले पर जला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिला महासचिव बख्तियार खान ने भदरसा प्रकरण पर मोईद खान पर कार्रवाई को योगी सरकार की साजिश का हिस्सा बताया और निंदा की।