शालिनी बालियान (अमेरिका) ने अपने गाँव रसूलपुर जाटान में लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए स्कूल बैग किट वितरित किए

शालिनी बालियान (अमेरिका) ने अपने गाँव रसूलपुर जाटान में लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए स्कूल बैग किट वितरित किए – अशोक बालियान

शालिनी बालियान (अमेरिका) ने अपने गाँव रसूलपुर जाटान में लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए स्कूल बैग किट वितरित किए-अशोक बालियान,चेयरमैन,पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन
हमारी बेटी शालिनी बालियान जो अमेरिका रहती है, उसने गाँव की पढ़ने वाली लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए उनको स्कूल बैग, लंच बॉक्स व पानी की बोतल वितरित की है।
शालिनी बालियान का कहना है कि मैंने हमेशा एक बहुत ही सतही जीवन जिया है,जहाँ ज़रूरी भौतिकवादी चीजें भी बहुत मायने रखती है।मेरे जीवन में मुझे ज़रूरी भौतिकवादी चीजे मिलती रही है।लेकिन जब मैं अमेरिका आयी, तो मेरा जीवन बदल गया और मुझे अपने गाँव की लड़कियों को सशक्त करने में मदद करने का एक नया उद्देश्य मिला।
कुछ समय पहले शालिनी बालियान के चचेरे भाई प्रशांत बालियान (Indian Corporate Law Service) ने भी ग्राम रसूलपुर जाटान में लड़कियों को साइकिल वितरित की थी।
इस स्कूल बैग किट वितरण समारोह में शालिनी बालियान के बाबा व ग्राम प्रधान जसवंत सिंह, पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान, निखिल बालियान,शिवांगी बालियान, अर्जुन बालियान, अमिता बालियान सहित काफ़ी ग्राम उपस्थित थे।इस प्रोग्राम को शालिनी बालियान ने अमेरिका से ही संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *