टेनिस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
मुजफ्फरनगर : डॉ सुरेंद्र प्रकाश मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय 400 पॉइंट टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन देश विदेश से आए खिलाड़ियों ने सर्विसेज क्लब के ग्रास कोर्ट पर अपने-अपने मैच खेल कर धमाल मचाया इस टूर्नामेंट में फ्रांस के मिजॉन जूलियन व जापान के इनॉए कैनजी ने 6-0 6-0 व 6-16-3 से अपने मैच जीत कर दूसरे राउंड में जगह बनाई , वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने ग्रास कोर्ट का आनंद लिया और टूर्नामेंट आयोजको के द्वारा की गए व्यवस्था की बुरी बुरी प्रशंसा की ।
प्रथम दिन का स्कोर इस प्रकार रहा बब्बर अभिषेक ने कुमार अजय को 6-0 6-0, डॉ सुजीत कुमार ने संजम डिलांन को 7-5 7-5 शालीन भट्ट ने अंकुर सिंह को 6-0 6-0 शिव मोहन शर्मा ने विनीत भाटिया को एक से 6-2 1-6 12-10, राज दत्त ने जोगिंदर सिंह को 6-3 6-1, गौतम अभिषेक ने गुरु सिमरन सिंह भुल्लर को 6-2 6-2, पवन सूर्य ने राठौर निगम को 6-3 6-3, अमिताभ सिंह ने आलोक गोयल को 6-1 6-0 ,योगेश कोहली ने मनीष कुमार राय को 6-0 6-0, पवन कपूर ने मनीष को 6-16-0, अवनीश चंद्र रस्तोगी ने केसर सिंह नेगी को 6-1 6-1, कमरुद्दीन खान ने मनीष शर्मा को 6-3,6-4, फरीद उस्मानी ने पंकज अहलावत को 6-1 6-0, तनुज शर्मा ने वर्चस्व तिवारी को 6-0 6-0, ऋषि शर्मा ने आदर्श वीर सिंह को 6-16-0, को हरा कर अपने मैच जीते।
विजय वर्मा