यूपी एसटीएफ ने सिसौली निवासी अनिल बंजी को हथियार तस्करी के मामले में किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी अनिल बंजी के कब्जे से एसटीएफ ने तीन राइफल, एक पंप गन, मैगजीन, कारतूस , मोबाइल व नकदी बरामद की है
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की टीम को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी है जब एसटीएफ की टीम ने मेरठ के कंकर खेड़ा थाने में दर्ज एक मुकदमे .. मुकदमा अपराध संख्या 693/2024, में फरार अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य अनिल बालियान उर्फ बंजी जनपद मेरठ से गिरफ्तार किया है । एसटीएफ उत्तर प्रदेश की टीम ने जनपद मेरठ, के थाना कंकरखेड़ा मे दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 693/2024 की धारा 109,3,0, 318, 336, 338, 340 बीएनएस व 3/5/25 आर्म्स एक्ट में फरार एवं अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 01 सदस्य को जनपद मेरठ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी पुत्र पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिसौली, थाना भौराकलां, जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है एसटीएफ की टीम ने अनिल भांजे के कब्जे से
1 US RIFLE WINCHESTER .30 बोर कारबाईन, 1 मैंगजीन US RIFLE WINCHESTER .30 बोर कारबाईन, 15 जिन्दा कारतूस US RIFLE WINCHESTER .30 बोर कारबाईन, 1 US RIFLE SPRING FIELD ARMORY .30 बोर, 1 पम्प गन रिपीट 12 बोर , 1000 रूपये की नगदी , 2 मोबाईल फोन बरामद किए हैं। एसटीएफ की टीम ने अनिल भांजे को दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित कैलाशी हास्पिटल के पास थाना कंकरखेडा, जनपद मेरठ सी गिरफ्तार किया है।
दरअसल एस.टी.एफ. उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में अवैध अस्लाहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। जिसके चलते एसटीएफ उत्तर प्रदेश की विभिन्न टीमों/इकाईयों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में एस.टी.एफ. फील्ड इकाई, मेरठ टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। जिसमें 23 नवंबर 2024 को एस.टी.एफ. फील्ड इकाई मेरठ द्वारा थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय गैग के सदस्य रोहन पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम लोहडडा थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत को 5 एसबीबीएल गन 12 बोर व 12 डीबीबीएल गन 12 बोर तथा 700 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया था।
उसी क्रम में दिनांक 20 दिसंबर 2024 को एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ से निरीक्षक सुनील कुमार, के नेतृत्व में उप निरीक्षक जयवीर सिंह, मुख्य आरक्षी रकम सिंह, मुख्य आरक्षी आकाशदीप, मुख्य आरक्षी प्रदीप धनकड, मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी रोमिश तोमर एंव मुख्यआरक्षी चालक विनय कुमार की टीम अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मेरठ क्षेत्र में मिली थी, इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र गिरोह का मुख्य सदस्य एवं थाना कंकरखेडा के मुकदमाअपराध संख्या 693/2024 में वांछित अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी दिल्ली-देहरादून बाईपास पर कैलाशी हास्पिटल के पास मौजूद है तथा दिल्ली भागने की फिराक में है, यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर उसके द्वारा बताये गये स्थान की तरफ चल दिये तो मुखबिर द्वारा दिल्ली देहरादून मेरठ बाईपास पर कैलाशी हास्पिटल से करीब 100 मीटर पहले गाडी रूकवाकर बताया कि कैलाशी हास्पिटल के पास काली जैकेट पहने जो व्यक्ति खडा है वही अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी है, और मुखबिर चला गया। तत्पश्चात एसटीएफ टीम ने अपनी गाडी को सडक के साईड में लगाकर नीचे उतरकर मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी बताया, जिसको गिरफ्तार करते हुए उसे अवैध असलाह बरामदगी की गयी। बरामद हथियारों के बारे में आरोपी द्वारा बताया कि उसके पास इन हथियारों के लाईसेंस है, जिनकी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी अनिल बंजी वर्ष 1989 में एयरफोर्स मे भर्ती हुआ था और वर्ष 2009 में वीआरएस लेकर वापस आ गया था। नौकरी से वीआरएस लेने के बाद अवैध अस्लाहों की तस्करी का कार्य करने लगा एंव रोहित पुत्र शीशपाल निवासी मंगलोरा करनाल हरियाणा, कुर्बान व रिहान निवासी गण खुर्जा बुलन्दशहर तथा शारिक पुत्र गुडडू लिसाडी गेट निवासी मेरठ से अवैध शस्त्र खरीदता है। रोहित पुत्र शीशपाल निवासी मंगलोरा करनाल हरियाणा उपरोक्त का भाई राहुल आर्मी मे था जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये बार्डर पर पिस्टल मंगाता था एंव लारेन्स बिश्नाई, नीरज बबाना व अन्य गैंगों को सप्लाई करता था। राहुल वर्तमान में पंजाब जेल में बन्द है। कुर्बान निवासी खुर्जा उपरोक्त के लडके सावेज को एनआईए के द्वारा अवैध अस्लाह (प्ससमहंस ।तउे) सप्लाई करने के मामलें में गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में जेल में बंद है।
गिरफ्तार आरोपी अपने साथी रोहित, कुर्बान, रिहान एंव शारिक उपरोक्त से प्रति पिस्टल 3,50,000/- रूपये में खरीदता है और अपने साथी रोहन पुत्र राकेश निवासी लोहडडा थाना बडौत, बागपत व रवि निवासी गुराना, बागपत के साथ मिलकर 4,50,000/-रूपये में बेचता है।
गिरफ्तार आरोपी विकास निवासी भदोडा (जो सुशील फौजी गैंग के लिए काम करता हैं) तथा गुरूग्राम हरियाणा के सनी गैंग आदि को भी अवैध शस्त्रांे की सप्लाई करता है।
गिरफ्तार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आजाद पुत्र धर्मबीर निवासी दादूपुर दनकौर गौतमबुद्धनगर, अमर उर्फ अवध बिहारी निवासी दादूपुर दनकौर गौतमबुद्धनगर, कपिल प्रधान उर्फ ताउ निवासी गुराना, बन्टी सलारपुर थाना गंगानगर मेरठ, सुधीर प्रधान निवासी वाजिदपुर, मोन्टी उर्फ निखिल पुत्र सूरजभान उर्फ सूरज निवासी दीनपुर नजबगढ निकट गोला डेरी चौपला दिल्ली, राजीव निवासी लोहडडा, नितिन दीक्षित निवासी लोहडडा, अमरपाल पुत्र रघुवीर सिंह निवासी लालूखेडी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर, अक्षय निवासी जोहडी भटटे वाला, सोनी राठी पुत्र बिजेन्द्र निवासी बिजवाडा हाल पता ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद, अशोक मारवाडी निवासी डिफेन्स कालोनी कंकरखेडा एंव रिहान निवासी हापुड को भी अवैध शस्त्रों की सप्लाई की गयी है।
यूपी एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अवैध अस्लाह तस्कर हैं, जिससे जनपद शामली पुलिस द्वारा पूर्व में ए0के0-47 राईफल भी बरामद की गयी थी। और जो एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी मेरठ के एक डीन की हत्या के प्रयास की घटना में भी जेल जा चुका हैं। जिसमें खिलाफ थाना कंकरखेडा, जनपद मेरठ पर मुकदमाअपराध संख्या 693/2024 धारा 109, 3, 318, 336, 338 , 340 बीएनएस व 3/5/25 आर्म्स एक्ट में दाखिल किया गया जो पूर्व से पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार आरोपी अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी का ज्ञात अपराधिक इतिहास
2022 में आर्म्स एक्ट थानाभवन शामली में मुकदमा दर्ज है
2022 में ही आर्म्स एक्ट थाना भवन शामली, 2022 में गैगस्टर एक्ट दौराला मेरठ में 2 मुकदमे एक मुकदमा कंकरखेडा मेरठ में दर्ज है