महर्षि कश्यप जयंती पर कश्यप समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, मनीष चौधरी ने दिया युवाओं को साथ लेकर चलने का संदेश

महर्षि कश्यप जयंती पर कश्यप समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, मनीष चौधरी ने दिया युवाओं को साथ लेकर चलने का संदेश 

मुजफ्फरनगर : शामली रोड: भगवान महर्षि कश्यप की जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को मुजफ्फरनगर के शामली रोड स्थित काली नदी के पास महर्षि कश्यप चौक पर कश्यप समाज के लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए और पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

इस दौरान मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, सपा सांसद हरेंद्र मलिक का जयंती के आयोजक नवीन कश्यप में माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने महर्षि कश्यप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शोभायात्रा में शामिल हुए। उन्होंने महर्षि कश्यप के जीवन और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि कश्यप न केवल एक महान ऋषि थे बल्कि समाज को जोड़ने वाले आदर्श पुरुष भी थे। उन्होंने सभी से उनके आदर्शों पर चलने और समाज में एकता बनाए रखने का आह्वान किया।

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कश्यप समाज के युवाओं को संगठित होने और सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे आकर समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाना चाहिए।

इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद हरेंद्र मलिक ने भी सभी को महर्षि कश्यप जयंती की शुभकामनाएं दीं और समाज में भाईचारा व एकता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है और उनके सिद्धांत आज के समाज के लिए भी प्रासंगिक हैं।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण काली नदी पुल से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा रही, जिसमें सजी-धजी झांकियां, डीजे और पारंपरिक वेशभूषा में सजे युवाओं ने हिस्सा लिया। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए एकता और संस्कृति का संदेश देती नजर आई।

पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और प्रशासन की ओर से भी पूरा सहयोग किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं की उपस्थिति रही, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बन गया। इस दौरान भगवान महर्षि कश्यप चौक समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष नवीन कश्यप, प्रभारी राधेश्याम कश्यप, प्रबंधक महेश कश्यप , अनमोल कश्यप , नीरज कश्यप सहित भारी संख्या में कश्यप समाज के युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *