मोहन प्रजापति ने समाज के बीच पहुंच कर महर्षि कश्यप का जन्मोत्सव मनाया
मुजफ्फरनगर : शनिवार को भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने साथियों सहित महर्षि कश्यप चौक पर पहुंच कर जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया और मोहन प्रजापति ने भगवान महर्षि कश्यप का जयकारा व कश्यप समाज जिंदाबाद बोल कर भाई चारा को आगे बढ़ाने का काम किया इस दौरान उन्होंने कश्यप समाज के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर महर्षि कश्यप के जन्मोत्सव पर केक काट कर केक वितरित किया और जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया साथ ही उन्होंने कहा हे हम सब एक हे जो भी अति पिछड़ा वर्ग से आता हे ओर सभी को महापुरुषों व अपने आराध्य का जन्मोत्सव मिलकर मनाना चाहिए वहीं उन्होंने कहा हे कि बहुत लोग हे ऐसे जो हमें राजनीतिक वोट बैंक के तो रूप में इस्तेमाल करते हे लेकिन हमारे महापुरुषों को तवज्जो नहीं देते लेकिन अब अति पिछड़ा वर्ग जाग चुका हे ओर अपने इतिहास को आगे लाने का काम कर रहा हे इस दौरान कश्यप समाज के अध्यक्ष अंकित कश्यप,अति पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रजवीर धीमान, प्रभारी सुखपाल कश्यप, हरगोपाल कश्यप एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी नवीन कश्यप, संजीव कश्यप,राहुल कश्यप, अमित कश्यप, राकेश कश्यप, मनोज काश्यप, आदि
