पंचेडा रोड स्थित एचीवर शूटिंग अकादमी के 90 प्रतिशत शूटरों ने इस वर्ष नेशनल में किया क्वालिफिकेशन हासिल
राष्ट्रीय लोक दल के नेता विधान मंडल दल व बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान तथा लोकदल के वरिष्ठ नेता अजीत राठी ने शूटरों का बढ़ाया हौंसला दी शुभकामनाएं
मुज़फ्फरनगर पंचेडा रोड पर स्थित एचीवर शूटिंग अकादमी के शूटर्स को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए राष्ट्रीय लोक दल के नेता विधान मंडल दल व बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान तथा लोकदल के वरिष्ठ नेता अजीत राठी ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। तथा इस बार नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीतकर और अच्छा प्रदर्शन करके राज्य का नाम रोशन करने वाले
और भारतीय शूटिंग टीम के सेलेक्शन ट्रायल के लिए जाने वाले शूटरो से उनकी खेल की रुचि जानी और उनका उत्साहवर्धन किया।
एचीवर शूटिंग अकादमी के अध्यक्ष देवांश दुहन ने बताया कि इस साल नेशनल में 90% शूटर ने क्वालिफिकेशन हासिल किया।
इशिका, श्रध्दा, अमन, देवांश, परीक्षित, कार्तिक, वासु, ज़ैद, हर्ष, अन्य शूटरो ने नेशनल खिलाड़ी बने।
