सीओ अनुज चौधरी के पिता को किया सम्मानित, सहरावत और दलाल खाप के पदाधिकारी ने की प्रशंसा

सीओ अनुज चौधरी के पिता को किया सम्मानित, सहरावत और दलाल खाप के पदाधिकारी ने की प्रशंसा

मुजफ्फरनगर। अपने बयानों और कार्यप्रणाली से यूपी के साथ ही देशभर में सुर्खियां बटोरने वाले यूपी पुलिस के डीएसपी ओर संभल के सीओ अनुज चौधरी के समर्थन में संगठन और समाज लामबद्ध हो रहा है। सहरावत खाप की ओर से बुधवार को उनके पिता को आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया गया। खाप के इस निर्णय की राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने प्रशंसा कर सराहनीय बताया और दलाल खाप ने भी इसका समर्थन किया है।


सहरावत खाप उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम बढ़ेडी में अनुज चौधरी जो वर्तमान में संभल जनपद में डीएसपी के पद पर तैनात है तथा उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत हैं के पैतृक आवास पर पहुंचा और उनके पिता से मुलाकात करते हुए समर्थन व्यक्त किया। श्री अनुज चौधरी जाट समाज का एक यूथ आइकॉन है तथा जनपद मुजफ्फरनगर में युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। उन्हें द्रोणाचार्य अवार्ड, अर्जुन अवार्ड तथा ओलंपिक अवार्ड एवं विभिन्न अवॉर्डों से सम्मानित किया जा चुका है। सहरावत खाप द्वारा उनके पिताजी को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके छोटे भाई श्री अमित चौधरी जो वर्तमान में ब्लॉक प्रमुख सदर मुजफ्फरनगर हैं, से भी वार्ता की और सहरावत खाप द्वारा उन्हें मान सम्मान तथा समर्थन दिया। प्रतिनिधि मंडल में चौधरी संजीव सिंह सहरावत प्रदेश उप प्रधान व प्रदेश प्रवक्ता  वीर मास्टर संयोजक तालमेल कमेटी चंद्रवीर सेहरावत जिला उप प्रधान श्री सुमित सेहरावत युवा जिला प्रधान सूरज सेहरावत  देवेंद्र सहरावत संजीव मिंटू प्रदेश सचिव जाट महासभा डॉक्टर चंद्रपाल सहरावत डॉक्टर राजेंद्र सहरावत  वीर सिंह सहरावत बॉबी सहरावत अंकित सहरावत सचिन सहरावत तथा काफी संख्या में गण मान्य व्यक्ति तथा भाईचारा मौजूद रहा।


सहरावत खाप के इस निर्णय का राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने स्वागत करते हुए कहा कि सहरावत खाप हमेशा ही जन कल्याण और सेवा के कार्यों में हमारी टीम के साथ मिलकर योगदान देती रही है। आज उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम करने वाले सीओ अनुज चौधरी के पिता को सम्मानित कर एक सराहनीय कदम उठाया है, हमारी टीम इसके लिए उनके साथ है। इसके साथ ही उन्होंने दलाल खाप की ओर से भी पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *