समाज सेवी मनीष चौधरी एवं खाप चौधरियों ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

समाज सेवी मनीष चौधरी एवं खाप चौधरियों ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक, खाप चौधरियों एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार से की ठोस कार्यवाही की मांग

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर उतरकर आक्रोश जताया और इस घटना में मारे गये 26 पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। उन्होंने केन्द्र सरकार से आतंकियों को घर में घुसकर मारने और कश्मीर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की भी मांग की है।
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बैसरन घाटी में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किये गये हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है और शोक का माहौल बना हुआ है। ऐसे में राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी एवं संजीव सहरावत और अंकित जावला की अगुवाई में भी बुधवार को मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इस हमले को कायरता बताते हुए दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के साथ ही घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मनीष चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि कश्मीर घाटी में निर्दोष और निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर उनकी हत्या करना मानवता के खिलाफ है। ऐसा करने वाले आतंकियों को सरकार सख्त सबक सिखाने के लिए उनके घर में घुसकर उनको मारने का काम करे। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश और शोक का माहौल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घटना से पूरा देश स्तब्ध और आक्रोशित है। यह हमला हमारे देश की संप्रभुता और शांति भरे माहौल को चुनौती देने वाला भी है। कहा कि निर्दाेष पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस अमानवीय कृत्य में कई मासूमों की जान जाना अत्यंत दुःखद और निंदनीय है। कहा कि आतंक फैलाने वालों का कोई मजहब नहीं होता है, हमें संकट की इस घड़ी में एकजुटता के साथ इसके खिलाफ आगे आना होगा। उन्होंने आतंकी हमले में मारे गये लोगों को शहीद बताते हुए कहा कि कश्मीर बदल रहा है और हम आतंकियों की कायरता से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने नैतिकता के आधार पर कश्मीर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगते हुए केन्द्र सरकार से ठोस कार्यवाही कर सुरक्षा के लिए विश्वास बहाल करने की मांग की।
सहरावत खाप के अध्यक्ष संजीव सहरावत ने अपने बयान में कहा कि पहलगाम का हमला चिंतनीय और निंदनीय है, यह कायरों का काम है, हम सभी को देश की सरकार के साथ खड़े होने की आवश्यकता है। जनता सरकार की ओर ही देख रही है, सरकार को न्याय करना चाहिए। कश्मीर में घुसने वाले आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित जावला ने कहा कि देश की जनता सरकार और सेना के साथ है। हमारे सैनिक इन कायरों को घर में घुसकर मारने का साहस रखते हैं। यह एक चुनौती है, हमें मिलकर इसका सामना करना है, जो लोग इस घटना में मार दिये गये, उनके प्रति पूरे देश की सहानुभूति है। देश का किसान भी जवान के साथ आने को तैयार है, सरकार आदेश करे तो हम बॉर्डर पर भी कूच करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर भारत लोकसेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी , अंकित जावला, सचिन सहरावत, वीर सिंह मास्टर जी, मनोज सहरावत, आकाश चौधरी,अशोक, अमित कश्यप, विपिन राठी, प्रदीप,रामकुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *