पानीपत में किसान की जलाकर हत्या के मामले में बोले चौधरी राकेश टिकैत

पानीपत में किसान की जलाकर हत्या के मामले में बोले चौधरी राकेश टिकैत

पानीपत के गांव निजामपुर में जमीन विवाद के चलते बिल्डर के बाउंसरो पर किसान ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर 

पिछले दिनों हरियाणा के पानीपत जनपद के गांव निजामपुर में एक बिल्डर के बाउंसरो के द्वारा एक किसान विजेंद्र को जलाकर मार डालने के मामले में देश भर के किसानों में भारी रोष व्याप्त है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत में इस मामले में कहा कि एक मामला ऐसा संज्ञान में आया है कि बिल्डरों के द्वारा एक किस को जलाकर मारा गया है उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पानीपत की टीम को पूरे मामले की जानकारी के लिए कहा है कल उनके टीम मृतक किसान के घर पहुंचेगी चौधरी टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन लेना चाहती है और किसान अपनी जमीन देना नहीं चाहता तो इसी तरह बिल्डर मनमानी करते हैं और बिल्डरों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है यही कारण है कि किसानों की हत्या की जा रही है उन्होंने कहा कि हमारी टीम वहां जाएगी और उसके बाद हम खुद भी पानीपत में जाएंगे और मृतक किसान के परिजनों से मिलेंगे उन्होंने कहा कि बहुत सारे किस संगठन बन गए हैं कुछ किसान संगठन सरकारी है किसान विचलित है कि ऐसी स्थिति में कौन सा संगठन असली है और कौन सा नकली है यह किस अभी तय नहीं कर पा रहा है उन्होंने कहा कि देश में की जरूरत है आंदोलन कमजोर हुए हैं तो किसानों की मौत होनी शुरू हो गई है किसान को एकजुट होना पड़ेगा और आंदोलन से ही किसान बच सकता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *