हिंदूवादी फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने लॉरेंस बिश्नोई का किया समर्थन
साध्वी ने कहा ओवैसी देश में गृह युद्ध करना चाहते हैं
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शिव चौक पर पहुंची हिंदूवादी फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने मीडिया से बात करते हुए लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन किया इससे पहले साध्वी प्राची ने जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना में सोशल मीडिया पर वायरल हुई अभद्र टिप्पणी के बाद कस्बा बुढाना में हुए बवाल थाने का घेराव और पथराव के मामले में साध्वी प्राची ने कहा कि बुढ़ाना के अंदर जो एक बहुत बड़ी घटना होने जा रही थी जिसमें बुढ़ाना दहलाने से बाल बाल बच्चा है। मुजफ्फरनगर को दहलाने की जो साजिश कर रहे हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है इस मामले में सरकार को संज्ञान में लेकर के बड़ी तेजी के साथ कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवैसी देश में गृह युद्ध करना चाहते हैं। शादी प्राची ने कहा कि यह छोटा कांड नहीं यह बहुत बड़ा कांड हो सकता था। लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा है उन्होंने मीडिया में देखा है। बिश्नोई तो असली गांधीवादी है। यह असली भाईचारा निभा रहा है बिश्नोई। जो लोग गांधी को मानते हैं यह असली काम गांधी का कर रहा है। सलमान खान को लेकर शादी प्राची ने कहा कि उन्होंने कितनी छोरियों (युवतियों) के जीवन बर्बाद किए हैं। तब उन बेटियों बच्चियों को खतरा था तब तो उसको खतरा नहीं था। आज इसको खतरा दिखाई दे रहा है।उत्तराखंड में उच्च को लेकर बोली साध्वी की UCC मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और उत्तराखंड वासी बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि जब लव जिहाद फैलाएंगे जी घर में रहेंगे उसकी बेटी को लेकर जाएंगे तो बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है यह बहुत अच्छा फरमान हुआ है। मीरापुर उपचुनाव को लेकर बोली कि चुनाव हो जाने दो आएगी तो भाजपा ही