फिर सच साबित हो गई कछुए और खरगोश की कहानी, रियल लाइफ में हुई रेस तो हैरान रह गए लोग

खरगोश और कछुए की रेस वाली कहानी सुने बिना किसी का बचपन नहीं गुजरा होगा। ऐसा लगता है कि यह कहानी कभी पुरानी ही नहीं हुई। जी हां, उसी कहानी की बात हो रही है जिसमें आलस की वजह से फुर्तीला खरगोश रेस हार जाता है। वहीं धीरे-धीरे रेंगने वाला कछुआ निरंतर चलने की वजह से जीत जाता है। लोगों ने जब इस कहानी को रियल लाइफ में दोहराने की कोशिश की तो हैरान रह गए। कहानी एक बार फिर दोहराई गई। कछुआ रेस फिर जीत गया।

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक छोटा सा रेस कोर्ट बनाकर खरगोश और कछुए को साथ में छोड़ा जाता है। खरगोश इधर-उधर भागता है और फिर थोड़ी दूर जाकर रुक जाता है। वहीं कछुआ धीरे-धीरे आगे बढ़ता जाता है और अंत में पुरानी कहानी दोहराई जाती है। कछुआ रेस जीत जाता है।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @TheFigen- नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया जिसे लोगों ने हाथों-हाथ लिया। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 39.8 मिलियन लोगों ने देखा है। 63 हजार से ज्यादा लोगों ने ने इसी रीट्वीट किया है। बहुत सारे यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *