शुकतीर्थ के विकास हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जिलाधिकारी ने बोट में अधिकारियों के साथ संगम तक किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर : शुकतीर्थ में धार्मिक एवं इको-टूरिज्म को बढावा देने एवं हैदरपुर वैटलैण्ड को पर्यटन हेतु विकसित कराने हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज शुकतीर्थ स्थित जिला पंचायत सभागार में बैठक की गयी।
बैठक में अधिकारियों के साथ विभिन्न मूलभूत सुविधाओं को बढावा देने के लिए आवश्यक योजनाएॅ जैसे सडको का चौडीकरण व सौन्दर्यकरण, नये घाटो का निर्माण एवं सौन्दर्यकरण, निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण (शुकतीर्थ धाम में टी.एफ.सी. एवं पार्किग का निर्माण, गंगा घाट का उच्चीकरण, पूर्व से निर्मित पार्किग का जीर्णोद्वार तथा विभिन्न मुख्य मार्गो पर कलाकृतियॉं, लैण्डस्केपिंग एवं म्यूरल तथा साईनेज आदि) शुकतीर्थ में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था, कूडा निस्तारण, वृक्षारोपण, मैडिकल सुविधाओं का सुदृढीकरण, तालाबों को विकसित करना एवं उनका सौन्दर्यकरण, परिक्रमा मार्ग का सुदृढीकरण, पार्किग जैसी सुविधाये उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श किया गया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ शुकतीर्थ में स्थित संगम तक बोट के माध्यम से भ्रमण व निरीक्षण किया गया एवं यहाँ वाटर स्पॉर्ट्स एवं इको-टूूरिज्म विकसित किये जाने हेतु रणनीति तय की गयी। हैदरपुर वैटलैण्ड में स्थानीय एवं विदेशी सैलानी पक्षी आते है, उसके दृष्टिगत वन्य जीव फोटोग्राफी एवं वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढावा देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त कार्यो को गति प्रदान करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही यह चिन्हित करने के निर्देश दिये गये कि किन कार्यो को स्थानीय निधि एवं जनसहयोग से कराया जा सकता है तथा किन कार्यो के लिए परियोजना बनाकर शासन को भेजने की आवश्यकता पडेगी।
बैठक में उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक, सा.वा.प्रभाग, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ खण्ड विकास अधिकारी मोरना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी जानसठ, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि.प्रा.खण्ड, ड्रेनेज मेरठ, मुजफ्फरनगर खण्ड गंगा नहर, परियोजना प्रबन्धक, सी.एन.डी.एस. सहारनपुर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी मेरठ, सहायक अभियन्ता, जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड मोरना आदि उपस्थित थे।