आईपीएल तितावी शुगर कंपलेक्स मुजफ्फरनगर द्वारा 2 दिसंबर तक खरीदे हुए गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के खाते में भेजा
मुजफ्फरनगर : आईपीएल तितावी शुगर कंपलेक्स के महाप्रबंधक लोकेश कुमार एवं महाप्रबंधक गन्ना करमवीर सिंह ने बताया की तितावी शुगर मिल द्वारा 2 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है । 12 12.2024 तक चीनी मिल ने 33 लाख कुंतल गन्ने की खरीद कर कर ली है । साथ ही किसानों से अनुरोध किया है की चीनी मिल आपकी अपनी है आपसे इस सहयोग अपेक्षा है कि चीनी मिल को साफ सुथरा जड़ मिट्टी रहित गन्ने की आपूर्ति करेंगे तो दोनों का फायदा होगा महा प्रबंधक गन्ना द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया है । कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई में 0238 जो रोग ग्रस्त हो गई है की बुवाई कदापि न करें इसके स्थान पर नवीन प्रजातियां जैसे 13235 15023 14201 एवं 16202 की अधिक से अधिक बुवाई करें चीनी मिल के सभी गोदाम पर किसानों के लिए डीएपी यूरिया वह ट्राई कोडरमा इत्यादि जरूरत के समस्त उर्वरक उपलब्ध है किसान आवश्यकता अनुसार किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं
विभाग अध्यक्ष गन्ना