माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन ने इस्लामिया इंटर कॉलेज में अल्पसंख्यक समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
मुख्य अतिथि सांसद हरेंद्र मलिक सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
मुज़फ्फरनगर: पिछले लगातार 15 सालो से माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन अल्पसंख्यक समाज के मेधावी छात्रो को सम्मानित करती आयी है उसी कड़ी में आज एक कार्यक्रम का आयोजन संस्था द्वारा इस्लामिया इंटर कॉलेज में किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यश ज़फ़रयाब ख़ान ने की मुख्य अतिथि मुज़फ़्फ़रनगर सांसद हरेंद्र सिंह मलिक व विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन मुज़फ़्फ़रनगर के अध्यश प्रमोद त्यागी रहे और कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष असद पाशा ने किया।
ज़फ़रयाब ख़ान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बच्चो को सिर्फ़ अपनी तालीम पर ध्यान देना चाहिये उन्होंने ख़ासतौर पर छात्राओ को सम्भोंदित करते हुवे कहा कि बच्चियों को फालतु के फ़ैशन से बचना चाहिये एयर सिर्फ़ शिक्षा पर ध्यान देना चाहिये। मुख्य अतिथि मुज़फ़्फ़रनगर सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा इस तरह के कार्यक्रम करा कर संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है ये कार्य ऐसा है जिससे का आने वाले समय में मनोबल बढ़ेगा।
विशिष्ट अतिथि प्रमोद त्यागी ने कहा कि आज के समय में जहाँ लड़कों का तालीम हासिल करना ज़रूरी है वही लड़कियों को शिक्षा के लिए आगे आना चाहिये उन्होंने कहा चाहे आधी रोटी खाये बच्चो को ज़रूर पढ़ाये। मेहमाने ख़ुसूसी डॉक्टर अनुराधा वर्मा ने बच्चो को शुभकामनाएँ दी और कहा कि लक्ष्य रखकर शिक्षा हासिल करे।अन्य विशिष्ट अतिथि हाजी क़मरूज़म्मा एडवोकेट ने कहा कि इस तरह के मोटिवेशनल कार्यकम होते रहने चाहिए ताकि बाक़ी बच्चे भी मोटीवेट होकर शिक्षा हासिल कर सके। समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष असद पाशा ने कहा कि बच्चो को भविष्य बनाने के लिये सिर्फ़ तालीम ही एक रास्ता है इसलिए शिक्षा ज़रूर हासिल करे इसके लिये चाहे आपको कोई भी क़ुर्बानी देनी पड़े।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ख़ासतौर पर शाने आलम, मौ आसिफ़, हाफ़िज़ दानिश, इमरान सैफी, शहज़ाद गौर, शादाब क़ाज़ी, मौ याकूब, अब्दुल सलाम, इफ़्राहिम खान, खिलाफत राणा, नदीम मंसूरी, सायरा अख्तर, सरफराज़ आलम, यूसुफ खान, असद पाशा का योगदान रहा।
प्रोग्राम में इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सलीम अहमद, मुहम्मद अहमद ख़ान, डॉक्टर रिहान, डॉक्टर नूर हसन सलमानी, असद फ़ारूक़ी, शमीम क़स्सार, शकील अहमद, इम्तियाज़ ख़ान, नदीम ख़ान, सलीम अंसारी, रईसुद्दीन राणा, सद्दाम राणा, तहसीन अली असारवी, शहज़ाद अली, इर्तज़ा सिद्दीक़ी, हसीब राणा, सभासद, शहज़ाद सभासद, नौशाद सभासद, मुफ़्ती शाहनवाज़ आदि मोजूद रहे।