लेडीज क्लब मुजफ्फरनगर में आयोजित हुआ पहला फ्लावर शो

लेडीज क्लब मुजफ्फरनगर में आयोजित हुआ पहला फ्लावर शो , मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे मुख्य अतिथि

लेडीज क्लब मुजफ्फरनगर के प्रांगण में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीना अग्रवाल और संयुक्त सचिव श्रीमती रेनू अग्रवाल की देखरेख में पहला भव्य फ्लावर शो आयोजित किया गया। इस आयोजन का संचालन सचिव डॉ. रिंकू एस. गोयल द्वारा किया गया, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका गोयल ने इसमें विशेष सहयोग प्रदान किया।

फ्लावर शो में महिलाओं ने अत्यधिक उत्साह और उमंग के साथ विभिन्न कैटेगरीज में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव  ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे महिलाओं की प्रतिभा और रचनात्मकता को मंच प्रदान करने वाला एक बेहतरीन प्रयास बताया। इसके अलावा, कार्यक्रम में अतिथि विशेष के रूप में  अंकुर दुआ , (मुजफ्फरनगर बुलेटिन),  अनिल रॉयल,  समर्थ प्रकाश (प्रयत्न संस्था के चेयरमैन), और श्रीमती शशि बिंदल, श्रीमती चंचल सक्सेना ( डायरेक्टर s d public schools), श्रीमती भारती  प्रिंसिपल (S Dpublic school),  निशांक जैन ,  अजय अग्रवाल,  विपुल भटनागर,  पंकज अग्रवाल, अनिल कंसल  रहे।

फ्लावर शो के मुख्य निर्णायक (जज) प्रो. अशोक जैन और  अशोक अग्रवाल रहे, जिन्होंने विभिन्न कैटेगरीज में विजेताओं का चयन किया। एनजीओ “गिव मी वृक्ष” की अध्यक्ष विदुषी शर्मा जी ने महिलाओं को पौधारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया और घर में ही प्राकृतिक खाद बनाने के सरल तरीकों की जानकारी दी।

फ्लावर शो के दौरान पूरा वातावरण हरियाली और सुंदर-सुगंधित फूलों से महक उठा। महिलाओं ने हैंगिंग प्लांट्स, फ्लोरल प्लांट्स, ग्रीन प्लांट्स, सलाद कंपटीशन, फ्रूट एंड वेजिटेबल सलाद कंपटीशन जैसी विभिन्न श्रेणियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही विशेष पुरस्कार भी दिए गए।
संदीप एवं सीमा अग्रवाल जी के द्वारा तैयार की गई वर्षों पुरानी बोनसाई को दीदी देखकर सभी ने सभी अचंभित हुए इस कैटेगरी में उनको प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। सदाबहार फूलों की कैटेगरी में ऋचा अग्रवाल जी और ग्रुप एक्टिविटी में संगीता ताराचंद जी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ इसके अतिरिक्त सीजन प्लांट में सानिया बिंदल को प्रथम व ममता अग्रवाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ फ्रूट्स और सलाद प्रतियोगिता में गोरी सिंगला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके अतिरिक्त रेखा अरोड़ा गीता भारद्वाज मोना जैन सुदेश गुप्ता इंदिरा अरोड़ा प्रगति डिंपल और सुनीता खुराना जी द्वारा लगाए गए विभिन्न श्रेणियां में पौधों फूलों और बोनसाई को कर आ गया डॉक्टर रिंकू एस गोयल और मीनू गोयल को सलाद एवं राम मंदिर कॉन्सेप्ट की ट्रे में स्पेशल अवार्ड दिया गया।
इस प्रतियोगिता में मूलचंद रिजॉर्ट द्वारा लगाए गए फूलों ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस सफल आयोजन में क्लब की सदस्यों आरती अग्रवाल, रेखा अरोड़ा, सानिया बिंदु, निरुपमा गोयल, माधवी स्वरूप, अंकिता बिंदल सहित सभी बोर्ड मेंबर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह आयोजन महिलाओं को बागवानी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने की दिशा में वह एक शानदार पहल साबित हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *