जानसठ में आयोजित जाट सम्मान समारोह में शामिल हए जाट समाज के जनप्रतिनिधि और खिलाड़ी
अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा जनसठ स्थित उदय पैलेस में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जाट समाज के राजनीतिक एवं अराजनीतिक हस्तियां शामिल हुई । कार्यक्रम का उद्देश्य जाट समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सम्मानित करना इसके साथ ही समाज प्रतिभाओ जो विभिन्न खलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहचे जनप्रतिनिधियों ने प्रति चिंता जाहिर करते हुए समाज के युवाओं को बुरी आदतों से बचाने पर जोर दिया गया। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि समाज युवा भटकाव की ओर है जिन्हें अच्छी तालीम देना बेहद जरूरी है
कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र राठी ने की जिसमें मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकत पूर्व सांसद बिजनौर राजा भारतेंदु , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह , रिटायर्ड IAS पूर्व कमिश्नर एस के वर्मा ,आंदोलन जल कल्याण के अध्यक्ष प्रमोद बालियान , काकरान खाप के अध्यक्ष ओमपाल सिंह, अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर खोखर, अभिनेता विकास बलियान, किसान नेता रोहित जाखड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल मांन, ग्राम कुटबी से प्रधान व मंसूरपुर मिल के सभापति विश्वेंद्र बालियान, खतौली मिल के सभापति अमित चौधरी , तितावी मिल के सभापति शंकर सिंह भोला , प्रदेश महासचिव युवा अमन रॉयल, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह , जिला संयोजक अंकुर काकरान , जिला महामंत्री दीपक चौधरी एडवोकेट, तहसील अध्यक्ष जानसठ संजीव चौधरी एडवोकेट, मोरना ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु राठी, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी, वरिष्ठ नेता पवन अहलावत, मुख्य उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी , बलविंदर सिंह जिला सचिव जिला उपाध्यक्ष अवतार सिंह, प्रधान अरविंद जोहल प्रदेश सचिव , मोरना ब्लॉक सचिव आरव राठी, मुकुल चौधरी निर्गजिनी, विशांत राठी ,जयंत सिंह, जाट नगला ग्राम प्रधान अर्जुन नरवाल, भारतीय किसान यूनियन अ राजनीतिक जिला अध्यक्ष अंकित चौधरी, जिला सचिव जयंत चौधरी , ग्राम प्रधान सहावली अजय अहलावत , बाबा उधम सिंह, युवा नेता पराग चौधरी ,दीपक बालियान दतियाना, युवा जिला अध्यक्ष कार्तिक राठी, जल सिंह वर्मा , समाजवादी पार्टी जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, व अन्य लोग मौजूद रहे सभा में समाज के कई मुद्दों पर चर्चा हुई और मृत्यु भोज को लेकर कड़ा कदम उठाया गया अखिल भारतीय जाट महासभा से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति ने यह प्रण लिया कि वह मृत्यु भोज के खिलाफ रहेगा समाज के और भी कई राजनीतिक विज्ञान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई और समाज के युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी