रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत किया गया मेडिकल बस का लोकार्पण 

रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत किया गया मेडिकल बस का लोकार्पण

शनिवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ग्लोबल ग्रांट (GG-2463810) के अंतर्गत RI Distt.3522 के एक सहयोग से मेडिकल बस का लोकार्पण मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज को किया गया, इस मेडिकल बस में आँखों, दांतों एवं जनरल OPD के अतरिक्त एक्सरे, पैथोलॉजी के सेक्शन भी रहेंगे, क्लब अध्यक्ष ने बताया कि बस के आने से ग्रामीण अंचल में चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध करवाने बहुत सहायता मिलेगी, कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल, उमेश गोयल एवं अंकित मित्तल ने बताया कि बस के परिचालन की सम्पुर्ण व्यवस्था मेडिकल कॉलेज की रहेगी, कार्यक्रम चेयरमेन रो अनिल जैन कनाडा, मुख्य अतिथि TRF ट्रस्टी वाईस चेयर रो भरत पंड्या, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो दीपा खन्ना जी, DGE रो CA नितिन अग्रवाल, DGN रो पायल गौड़, PDG अशोक गुप्ता, PDG राजीव सिंघल जी रहे, कार्यक्रम में LG रो अनिल प्रकाश बंसल, AG नीरज बंसल, ZAG विनय अरोरा, संजय गुप्ता (सचिव मु०नगर मेडिकल कॉलेज), रो विनय सिंघल, रो मनोज गुप्ता, रो अभय गुप्ता,रो शैलेन्द्र शर्मा, रो प्रगति कुमार, रो राजकुमार गुप्ता,रो सुनील गर्ग,रो दीपक सिंघल, अंकुर गर्ग,अमित कुचल,राकेश रथी,कुलदीप भारद्वाज,नितिन सिंहल,आकाश गर्ग,आकाश बंसल अदि सहित अन्य क्लबो के अध्यक्ष, सचिव के अतरिक्त शहर के विभिन्न क्षेत्रो के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में सचिव रो नरेश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष रो CA अतुल अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *