राजकीय हाईस्कूल जीवन में किया गया समग्र शिक्षा माध्यमिक उ० प्र० के निर्देशन में कैरियर काउंसिलिंग गतिविधि के अंतर्गत कैरियर मेले का आयोजन
मुजफ्फरनगर: शनिवार को समग्र शिक्षा माध्यमिक उ० प्र० के निर्देशन में कैरियर काउंसिलिंग गतिविधि के अंतर्गत कैरियर मेले का आयोजन राजकीय हाई स्कूल जीवना में किया गया। मेले में कैरियर क्लब के सदस्यों द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सोनाली सिंह , जिला सहायक सेवायोज़न अधिकारी मुज़फ्फरनगर द्वारा करियर हब का औपचारिक उद्घाटन किया गयाऔर माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित किया. करियर मेले में छोटूराम डिग्री कॉलिज मुज़फ़्फ़रनगर से रिटायर्ड प्रोफ़ेसर डॉक्टर हरेंद्र सिरोही, डम-टुक ब्यूटी एकेडमी की संचालिका श्रीमती अभिलाषा कपूर राठी, ए टू जेड महिंद्रा ऑटोमोबाइल कंपनी के जनरल मैनेजर प्रदीप कुमार , ITI नंगला मंदौड से दीपक कुमार, PNB पुरबालियान शाखा से डिप्टी मैनेजर हंस राज शर्मा, एडवोकेट धीरज कुमार, राजेंद्र कुमार पॉलिटेक्निक विद्यार्थी, श्रीमती अंजू वर्मा प्रधानाध्यापिका राजकीय हाई स्कूल रई, श्रीमती नमिता सिंह प्रधानाध्यापिका जट मुझेडा , अतुल कुमार प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पुरबालियान, रणवीर सिंह प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कवाल आदि अतिथि वक्ता के रूप में करियर मेले में उपस्थित रहे सभी विषय विशेषज्ञों ने अपने अनुभव और विषय से संबंधित जानकारी छात्र / छात्राओं से साझा की और भावी रोजगार के लिए उन्हें मार्गदर्शन दिया तथा पढ़ने के लिए प्रेरित किया प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता चौधरी द्वारा अतिथियों क़ो करियर हब का भ्रमण कराया तथा छात्रों क़ो कराई जाने वाली गतिविधियों के विषय में अवगत कराया गया सभी के द्वारा सेल्फी ली गयी. अतिथियों क़ो पौधा भेंट कर सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया सबके जलपान के बाद अंत में प्रधनाध्यापिका द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया
कैरियर मेले के इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे विद्यालय में आयोजित करियर मेले के सफल आयोजन में विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती रोशनी देवी,
उम्मेत मीम , अनिल कुमार का विशेष योगदान रहा