दर्जनों प्रधानों के साथ भाजपा नेता ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क
दर्जनों प्रधानों के साथ महापंचायत की तैयारी में जुटे भाजपा नेता, डोर टू डोर जनसंपर्क कर महापंचायत में पहुंचने की अपील
जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में किया जनसंपर्क
मुजफ्फरनगर : थाना चरथावल के ग्राम रोनी हरजीपुर, भमेला सहित दर्जनों गांव में भाजपा नेता सुभाष चौहान ने 17 दिसंबर को चरथावल ब्लॉक प्रांगण में आयोजित होने वाली महापंचायत की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सनातनी हिंदू वीरों से महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर महाराणा प्रताप संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र मुखिया, ग्राम प्रधान नेत्रपाल, अखिल भारतीय करणी सेना के युवा जिला अध्यक्ष धीरज राणा समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सुभाष चौहान ने चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी, हरजीपुर, भमेला, तितावी क्षेत्र के नगला पिथोरा और पीपलहेड़ा गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क कर ग्रामीणों को महापंचायत की अहमियत समझाई। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर क्षेत्र के प्रधानों के साथ बैठक कर महापंचायत को सफल बनाने पर चर्चा की।
भाजपा नेता चौहान ने कहा कि यह महापंचायत समाज की एकता और सनातनी परंपराओं को सुदृढ़ करने का माध्यम बनेगी। उन्होंने ग्रामीणों से महापंचायत में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया।