आई आई ए मुजफ्फरनगर ने उद्योग में उत्तराधिकार परिवर्तन एवं एमएसएमई में निकास योजना, विलय और अधिग्रहण पर की गंभीर चर्चा

आई आई ए मुजफ्फरनगर ने उद्योग में उत्तराधिकार परिवर्तन एवं एमएसएमई में निकास योजना, विलय और अधिग्रहण पर की गंभीर चर्चा

मुजफ्फरनगर: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा बुधवार को होटल स्वर्ण इन्न एंड सुइट्स में एमएसएमई में उत्तराधिकार परिवर्तन ,निकास योजना, विलय और अधिग्रहण के मध्यम से व्यवसाय वृद्धि विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर ने की।

कार्यक्रम का संचालन अमन गुप्ता और राहुल मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिन्होंने इसे प्रभावी ढंग से आयोजित किया और सभी उपस्थित सदस्यों को विषय-वस्तु से जोड़े रखा।

बैठक की शुरुआत में सीए आयुषी पुरी स्वरूप, जो IIA के पूर्व चेयरमैन कुश पुरी की पुत्री हैं, ने एमएसएमई में विलय, अधिग्रहण और निकास योजना (Exit, Mergers and Acquisitions in MSMEs) पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने इस प्रक्रिया के व्यावसायिक लाभों, संभावित जोखिमों और कर संबंधी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उनकी प्रस्तुति को सदस्यों ने अत्यधिक उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। युवा पीढ़ी में जोश और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलक रहा था, जिससे बैठक का माहौल और अधिक ऊर्जावान हो गया।

इसके बाद दिल्ली से आए मुख्य वक्ता डॉ. रवि गुप्ता (एडवोकेट) ने उत्तराधिकार परिवर्तन योजना के माध्यम से व्यवसाय वृद्धि पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार संपत्ति और व्यवसाय को उत्तराधिकारियों को हस्तांतरित करने के लिए एक सुविचारित योजना बनानी चाहिए साथ ही उन्होंने इस प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों, कानूनी पहलुओं और कर के प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। उनकी प्रस्तुति को उपस्थित सदस्यों ने बहुत गंभीरता और ध्यानपूर्वक सुना प्रश्नोत्तर काल में सभी ने अपनी जिज्ञासाओं को पूछा।

अमित जैन सचिव ने इस अवसर पर नई पीढ़ी के योगदान की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन उनके आत्मविश्वास और अनुभव को बढ़ाने में सहायक होते हैं।

बैठक के अंत में विपुल भटनागर ने वक्ताओं, और सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए इसे एक उपयोगी और विचारोत्तेजक कार्यक्रम बताया व कहा कि आई आई ए में जिस प्रकार युवा बैठकों में सहभागिता कर रहे है आई आई ए को उत्तराधिकारियों के लिए ज़्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी हमारी विरासत को सम्भालने के लिए जोशीले युवा उद्यमी आगे आ रहे है । उन्होंने कहा कि आज एसोसिएशन का रोल इसी प्रकार के सेमिनार के माध्यम से उद्यमियों को अपडेट करना है इस से सब को लाभ होगा अंत में उन्होंने सभी को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया।

कार्यक्रम में अमित गर्ग, अश्विनी खंडेलवाल, उमेश गोयल, मनोज अरोड़ा, पंकज गर्ग, राहुल अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, आचमन गोयल, रजत जैन, नवीन जैन, नीरज केडिया, कुश पुरी, राज शाह, अधिवक्ता तुषार, अरविंद मित्तल, अरविंद गुप्ता, सौरभ मित्तल, अशोक शाह, आकाश गर्ग, मून गर्ग, अनमोल गर्ग, वंश सांगल, केशव गर्ग, अपूर्वा अग्रवाल, सीए अजय अग्रवाल एंड एसोसिएट्स, पंछी अरोड़ा, प्रमोद अरोड़ा, अनुज स्वरूप बंसल, और रवींद्र सिंघल सहित कई प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे।

यह बैठक सभी उपस्थित उद्यमियों और उद्योगपतियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही। इससे व्यवसाय की नई रणनीतियों और उत्तराधिकार योजना की बेहतर समझ विकसित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *