माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्रों का ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल मुज़फ्फ़रनगर के छात्रों ने हाल ही में आयोजित ओलम्पियाड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विभिन्न विषयों में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता में मिले इन पदकों ने न केवल छात्रों की मेहनत और लगन को दर्शाया, बल्कि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को भी सिद्ध किया। विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती चारू भारद्वाज ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय परिवार ने सभी विजेता छात्रों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
