इण्डियन पोटाश लिमिटेड, आसवानी, रोहाना कलां मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण के महा अभियान के अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण
मुजफ्फरनगर : इण्डियन पोटाश लिमिटेड, आसवानी, रोहाना कलां मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण महा अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09.07.2025 दिन बुधवार को जिला आबकारी विभाग व श्रम प्रवर्तन विभाग की उपस्थिति में मियावाकी पद्धति से अलग अलग प्रकार के एक हजार पेड़ो का वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर अमित कुमार कुशवाह प्रभारी आबकारी निरीक्षक, इकाई व मिस शालू राणा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मुजफ्फरनगर , भारत सिंह, आसवनी सहायक महाप्रबंधक, राकेश कुमार तिवारी, मानव संसाधन एवं विधिक प्रमुख, मोहित कुमार,वरिष्ठ अधिकारी अग्नि और सुरक्षा , दिनेश बंसल ,सहायक प्रबंधक सी बी जी यूनिट, विवेक कुमार शर्मा, मनोज कुमार, संजीव सेठ, हरमिन्दर सिंह, विश्वजीत त्यागी, प्रदीप शर्मा, अशोक त्यागी, निजी सचिव एवं समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
