पुलिस टीम ने वाहनों को फाईनेंस पर लेकर इंजन व चैसिस नम्बर बदलकर बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस टीम ने वाहनों को फाईनेंस पर लेकर इंजन व चैसिस नम्बर बदलकर बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

4 आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे व निशादेही से 14 गाडियां व कागजात बरामद

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली पुलिस और एस ओ जी की संयुक्त टीम को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस टीम ने फर्जी फाइनेंस की गाड़ियों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदलकर दूसरे राज्यों में बेचने तथा गाड़ियों का फर्जी फाइनेंस करने वाले गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे और निशानदेही पर पुलिस ने 14 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है इस मामले में एक आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार है
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर में थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने वाहनों को फाईनेंस पर लेकर उनके इंजन व चैसिस नम्बर बदलकर दूसरे राज्यों में बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को रेलवे पुल के पास बाननगर की ओर से गिरफ्तार किया जिसमें आरोपियों के कब्जे 01 गाड़ी व गाड़ी के कागजात बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ व निशादेही से शिवधाम कालोनी में छिपायी गयी विभिन्न मॉडल की 13 अन्य गाड़ियों और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिए
जानकारी के अनुसार गत 2 व 3 अक्टूबर 2024 की देर रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मलीरा से बाननगर जाने वाले रास्ते पर रेलवे पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी तभी बिना नम्बर की 1 कार बाननगर की ओर से आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी डालकर चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु कार सवार व्यक्ति द्वारा कार को न रोकते हुए तेजी से भगाकर ले जाने का प्रयास किया गया । संदिग्ध होने की परिस्थिती में पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया तो कुछ दूरी चलने के पश्चात अचानक गाडी बन्द हो गयी। पुलिस टीम द्वारा कार सवार व्यक्तियों को भागने का मौका दिये बिना गाडी को घेर लिया तथा गाड़ी सवार 2 व्यक्तियों  को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी । पुलिस टीम द्वारा गाड़ी में पड़ी नम्बर प्लेट को ई-चालान एप के माध्यम से चेक किया गया तो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन झारखंड निवासी चिराग वशिष्ठ के नाम पाया गया तथा गाड़ी पर अंकित इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर भिन्न पाए गए । गिरफ्तार आरोपियों की निशादेही के आधार पर पुलिस टीम द्वारा शिवधाम कालोनी में छिपायी गयी विभिन्न मॉडल की 13 अन्य गाड़ियां और एक आरोपी को दबोच लिया
जिसके बाद आज फिर एक आरोपी को खतौली बाईपास से गिरफ्तार किया। जिसमें पकड़े गए आरोपियों में गुलबहार पुत्र सुलेमान निवासी मौहम्मपुर मोहनपुरा थाना सिविल लाईन रूडकी उत्तराखण्ड,  प्रदीप पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम नावला थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर, मुशर्रफ हुसैन उर्फ मूसा पुत्र शमशाद अली निवासी ग्राम बझेडी थाना नई मण्डी, सुनील कुमार कुशवाह (जनरल मैनेजर सेल्स, किआ एजेंसी इटावा) पुत्र सूरज प्रकाश निवासी बर्रा थाना गुजैनी,कानपुर नगर  आदि शामिल हैं
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम अपने अन्य साथीयों 1 आशू अग्रवाल पुत्र नरेश कुमार अग्रवाल निवासी हनुमान नगर हनुमान मंदिर के पास सहारनपुर,  शाह आलम पुत्र इमरान निवासी बलेलपुर मजरा पनियाला रुडकी उत्तराखण्ड, कादिर पुत्र मौ० इसरार निवासी मौहम्मदपुर थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड, दीपक त्यागी पुत्र राकेश मूल पता ग्राम नावला थाना मंसूरपुर हाल पता रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर तथा दीपक कुमार वाल्मीकि पुत्र नैन सिंह निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर अवैध धन अर्जित करने हेतु भोले भाले लोगो को झांसे में लेकर उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात ले लेते थे तथा गाड़ियों का फाइनेंस कराते थे । गाडी एजेंसी के सेल्स मैनेजर के साथ मिलकर गाडियों के टॉप मॉडल का फाइनेंस कराते थे तथा लो मॉडल की गाड़ी एजेंसी से निकालते थे, जिससे गाड़ी की डाउन पेमेण्ट तथा किस्त नहीं भरनी पड़ती थी । बाद में उन गाडियों के इंजन व चेसिस नम्बर परिवर्तित कर अन्य राज्यों में रजिस्ट्रेसन कराकर सीधे-साधे व भोले-भाले लोगो को बेचकर लाभ कमाते है

पकड़े गए आरोपियोंक कब्जे से

1 टाटा नेक्सॉन कार ग्रे कलर बिना नम्बर प्लेट ।
01 ह्युंडई वर्ना कार सफेद रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर- ML 06 A 3423
01 टाटा टिगोर कार ग्रे रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर- ML 10 C 7874
01 हयुंडई वेन्यू कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट
01 मारूती ब्रेजा कार रंग ग्रे बिना नम्बर प्लेट
01 मारूती स्विफ्ट कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट
01 टाटा नेक्सॉन कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर- UK 17 J 0572
01 टाटा जेस्ट कार रंग ग्रे बिना नम्बर प्लेट
01 टोयोटा गलेंजा कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट
01 किआ सेल्टास कार रंग काला रजिस्ट्रेशन नम्बर T0724UP7488E
01 किआ सेल्टास कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट
01 टाटा टिगोर कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर- UP 12 AY 2370
01 टाटा टिगारे कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट
01 टाटा टियागो कार रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट
गाडियों के कागजात ।

आदि बरामद किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *