चीन में एक महिला ने दो अलग-अलग गर्भाशयों से जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद खबरों में आ गई है। चीन में हुई इस दुर्लभ घटना ने दुनियाभर के चिकित्सकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। चीनी अखबार साउथ चाइना पोस्ट के अनुसार, शानक्सी प्रांत के एक अस्पताल में ली नाम की महिला ने सितंबर में जुडवाँ बच्चों को जन्म दिया। लेकिन यह मामला चिकित्सकीय दृष्टि से दुर्लभ था इसलिए सभी डॉक्टरों की भी इसके ऊपर नजर थी।
पोस्ट के अनुसार, महिला गर्भाशय डिडेल्फिस नामक एक बीमारी से ग्रसित थी। महिलाओं में पाई जाने वाली यह एक दुर्लभ स्थिति है जो दुनिया में केवल 0.3 प्रतिशत महिलाओं में पाई जाती है। इस बीमारी से ग्रसित होने पर महिला के अंदर दो पूर्ण रूप से विकसित गर्भाशय होते हैं जिनमें से प्रत्येक के पास अपनी-अपनी ओवरी और ओब्डक्ट्स का सेट होता है। स्थानीय डॉक्टरों के मुताबिक यह मामला पहले से ही आसामान्य था। हालांकि बाद में अलग-अलग गर्भाशय से ली दोनों स्वस्थ बच्चों को जन्म देने में कामयाब रही।
बच्चों के जन्म के समय ली का गर्भकाल साढ़े आठ महीनों का था। ली की कामयाब डिलेवरी के बाद इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए यह एक कामयाब केस हो गया है। स्थानीय डॉक्टरों के मुताबिक यह केस लाखों में एक होता है। डॉक्टर कैई यिंग ने बताया कि प्राकृतिक गर्भधारण के माध्यम से दोनों गर्भाशयों में से प्रत्येक में गर्भवती होना बहुत दुर्लभ है। हमने चीन और विदेशों दोनों से ऐसे कुछ मामलों के बारे में ही सुना है। गर्भाशय डिडेल्फ़िस वाली महिलाओं को अक्सर गर्भावस्था के दौरान बढ़ते जोखिमों का सामना करना पड़ता है, जैसे गर्भपात, समय से पहले जन्म और अन्य जटिलताएँ। महिला को पहले 27 सप्ताह में गर्भपात का अनुभव हुआ था।