रालोद की भाजपा से इंपोर्ट प्रत्याशी मिथलेश पाल ने किया नामांकन
प्रत्याशी के साथ सत्ताधारियों और मंत्रियों को देख खड़े हो गए निर्वाचन अधिकारी सुबोध कुमार
भाजपा नेत्री मिथलेश पाल ने नामांकन से पहले रालोद कार्यालय पर पहुंचकर ली राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता
राजनीति के इतिहास में पहले पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद टिकट वितरण होते थे मगर बदलते दौर में राष्ट्रीय लोकदल ने ऐसी कहानी लिखनी शुरू की है कि जिस पार्टी के साथ गठबंधन किया जाता है पहले उसे पार्टी के दबाव में टिकट देकर उसके बाद प्रत्याशी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जाती है ऐसा ही मामला मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सामने आया है जिसमें लगभग महीने भर की माथा पच्ची के बाद राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा के दबाव में भाजपा नेत्री मिथलेश पाल को एनडीए की प्रत्याशी घोषित किया जयंत चौधरी के फैसले के बाद राष्ट्रीय लोक दल के उन नेताओं में मायूसी छा गई जो सालों से क्षेत्र में रहकर चुनाव की तैयारी कर रहे थे और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से टिकट की मांग कर रहे थे ऐसे दर्जनों नेता भाजपा नेत्री मिथलेश पाल का टिकट होने के बाद हक्के-बक्के रह गए
राष्ट्रीय लोक दल का सिंबल मिलने के बाद भाजपा नेत्री मिथलेश पाल शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय पर पहुंची जहां भाजपा और राष्ट्रीय लोक दल के नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, पूर्व कैबिनेट मंत्री अनुराधा चौधरी, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल कुमार, रालोद विधान मंडल दल के नेता राजपाल बालियान, प्रसन्न चौधरी, रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक और भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
इसके बाद राष्ट्रीय लोक दल और भाजपा के नेता दलबल के साथ संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश पाल को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचे जहां मिथलेश पाल का नामांकन पत्र दाखिल कराया गया इस दौरान नामांकन कक्ष में जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, सांसद चंदन चौहान , विधायक प्रसन्न चौधरी , भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ,रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक मौजूद रहे और नामांकन कक्ष के बाहर सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों की भीड़ मौजूद रही इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी कहा जा सकता है। इस बारे में जब मिथलेश पाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है मेरे साथ केवल कर लोग ही मौजूद थे
मीडिया से बातचीत करते हुए रालोद भाजपा की संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश पाल ने कहा कि वह सब का साथ सबका विकास के नारे पर क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करने का काम करेगी इससे पहले भी वह 2009 से 2012 तक राष्ट्रीय लोकदल के विधायक के रूप में चुनी गई थी। और वह अभी विधायक बनने का बाद पार्टी की नीतियों पर खडा उतरने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह, बाबा ज्योतिबा फुले का सपना था कि महिलाओं को राजनीति में बराबर का दर्जा दिया जाए जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह के सपने को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने रालोद और भाजपा के सभी नेताओं का धन्यवाद भी किया