मीरापुर उपचुनाव के लिए रालोद का कार्यकर्ता सम्मेलन
रालोद भाजपा की संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश पाल ने पल्ला पसार कर मांगे वोट कहा कि वोट डालकर ऐसा भर भात कि बन जाए इतिहास
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसमें आखिरी समय में राष्ट्रीय लोकदल भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती मिथलेश पाल ने नामांकन के बाद रूठे हुए राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मनाने का काम शुरू कर दिया है जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के द्वारा शामली से विधायक प्रसन्न चौधरी को प्रभारी बनाया है तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्य मंत्री केपी मलिक को मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी मंत्री बनाया गया है। विधानसभा चुनाव की बिसात पूरी तरह से बिछ चुकी है जिसमें समाजवादी पार्टी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी सुम्बुल राणा जो कि पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू है जहां सुम्बुल राणा राजनीति में जो सीखिए है तो वहीं उनके ससुर पूर्व सांसद कादिर राणा राजनीति के धुरंधरों में गिने जाते हैं। ऐसे में राष्ट्रीय लोक दल ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है मगर राष्ट्रीय लोक दल में डेढ़ दर्जन से भी अधिक नेता मीरापुर विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे थे और जो टिकट की भी मांग कर रहे थे। भाजपा नेत्री मिथलेश पाल का टिकट होने के बाद एक बार तो सभी नेताओं को सदमा लगा था मगर धीरे-धीरे उन्हें मनाने का काम शुरू किया गया कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मिथलेश पाल के साथ रालोद के नाराज नेताओं को मनाने में जुटे हैं। इसी को लेकर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मुजफ्फरनगर शहर में राष्ट्रीय लोक दल का एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया इस सम्मेलन में सभी नेताओं ने एकजुट होकर मिथलेश पाल को जीतने का आह्वान किया
रालोद भाजपा गठबंधन प्रत्याशी वही मिथलेश पाल ने कहा कि क्षेत्र के सभी लोग उन्हें बहन मानते हैं और वह भी उन्हें भाई मानती है मिथिलेश पाल ने अपना आंचल फैला कर कह दिया कि वह उनकी बहन है और बहन होने के नाते अपने भाइयों से भारत में वोट डालने की मांग कर डाली उन्होंने कहा कि सभी भाइयों से निवेदन है कि वह ऐसा भारत भरदे की दुनिया में एक मिसाल कायम हो जाए