किडजी न्यू मंडी में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया दीपावली का त्योहार
दीपावली, भारत में मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह त्योहार, हर साल, केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के भारतीय समुदायों में विशेष आनंद और उत्सव के साथ मनाया जाता है। “दीपावली” शब्द का अर्थ होता है “दीपों की श्रृंखला”। यह शब्द बना है “दीप” और “आवली” को जोड़ कर जिन्हें संस्कृत भाषा के शब्दों से लिया गया है।दीपावली को दिवाली या दीवाली भी कहा जाता है। यह त्योहार हर घर में खुशियों की सौगात लाता है और इस दिन हर घर में भगवान गणेश और लक्ष्मी की पूजा की जाती है।इस शुभ अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति चारू भारद्वाज जी, कोऑर्डिनेटर श्रीमति आयुषी भारद्वाज जी और सब कोऑर्डिनेटर श्रीमति पायल ने सभी बच्चो को समझाते हुए बताया कि हम दीपावाली का त्योहार क्यों मनाते है और इसका क्या महत्व है। सभी नन्हे मुन्ने बच्चो ने इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया और नृत्य प्रस्तुत किया। ओर इसी के साथ साथ लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा भी की । इस उत्सव को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं – अरुणा , सना, सुहानी , मान्या, भाविका , काम्या, नंदनी, प्रीति त्यागी और स्नेहा का पूर्ण योगदान रहा ।