लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने मूलचंद रिसॉर्ट में मनाया दीपावली उत्सव

लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने मूलचंद रिसॉर्ट में मनाया दीपावली उत्सव

लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने मेरठ रोड स्थित मूलचंद रिसॉर्ट में मनाया दीपावली उत्सव प्रोग्राम का सुन्दर संचालन कार्यक्रम लायन रीना अग्रवाल एवम लायनेड पूजा सिंगल ने किया, प्रोग्राम में लायन अजय अग्रवाल (डि० मुख्य सचिव) क्लब अध्यक्ष सीए लायन मनीष बंसल एवं सचिव लायन अमित मित्तल द्वारा प्रोग्राम में सभी आगंतुक लायन लायनेड का स्वागत किया गया,ये जानकारी लायन्स क्लब उन्नति के मीडिया चेयरमैन एवं डिप्टी डिस्ट्रिक गवर्नर लायन अनिल कंसल ने दी इस दीपावली के प्रोग्राम में सर्वप्रथम गणेश जी एवं माता लक्ष्मी के सम्मुख सभी लायन लायनेड ने जोड़े से दीप प्रज्वल कर गणेश जी एवं माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद लिया, एवं समय से प्रोग्राम में आए लायन एवं लायनेड को गेम खिलवाकर विजेता लायन मुकुल गोयल,व लायनेड सुनीता कंसल को समयबद्धता पुरस्कार स्वरूप दीप गुच्छ देकर सम्मानित किया गया दीपावली से संबंधित हाऊजी गेम व अनेकों अन्य प्रकार के गेम खिलवाये गये और अनेकों प्रकार के गानों की धुनों पर लायन लायनेड ने नृत्य कर उपस्थित सभी लायन लायनेड को मंत्रमुग्ध कर मनोरंजन किया, इस अवसर पर क्लब के सदस्यों के पुत्र एवं पुत्र वधुओं को भी सम्मानित किया गया।
इस प्रोग्राम में मुख्यरूप से रीजन चेयरमैन लायन अतुल ऐरन कोषाध्यक्ष लायन अनुज मित्तल, लायनेड रुचि मित्तल, ला० प्रतिभा बंसल, लायनेड सुनीता कंसल, अनुभव कंसल,लायन तनुजा ऐरन,पूर्व अध्यक्ष लायन अमित गर्ग, लायन शिवांगी गर्ग, लायन पीयूष अग्रवाल, लायन दीप अग्रवाल लायन ममता अग्रवाल, लायन शिशिर सिंघल, पूर्व अध्यक्ष लायन रेणु गुप्ता,लायन आलोक गुप्ता, लायन महेश जिन्दल,लायन वन्दना मित्तल,लायन अर्चना जैन,लायन मनीष जैन उपाध्यक्ष, लायन मुकुल गोयल, लायनेड नीतू गोयल,लायन लायन राजेश मित्तल, लायन मुकेश गोयल, लायन अंजू गोयल,पूर्व अध्यक्ष लायन निखिल मित्तल, लायन रोहित सिंघल, लायन सचिन गोयल, लायन हिमांशु गुप्ता, लायन गौरव जैन लायन नितिन गोयल, लायन दिनेश गर्ग, लायन आकाश अग्रवाल,लायन डा.प्रवेश, लायन राजीव माहेश्वरी, हेमलता माहेश्वरी, लायन गौरव, लायन विशाल अग्रवाल (हैप्पी), लायन राहुल माहेश्वरी,अनुराधा मित्तल,शालू मित्तल,निधि अग्रवाल,अनुपमा कर्णवाल,नेहा गर्ग, आदि ने भाग लिया।
अंत में क्लब के सदस्यों द्वारा आकाश में लैंटर्न को छोड़ा गया जिससे आकाश प्रकाश से जगमगा उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *