भगवान धन्वंतरि अवतरण दिवस पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया भंडारा
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने भगवान धन्वंतरि के अवतरण दिवस पर अपने परिवार की लगभग चार दशकों से चली आ रही परंपरा को जारी रखते हुए अपने आवास पर भंडारा आयोजित किया, जिसमें सैकड़ो बच्चों और महिलाओं ने पहुंचकर उनको शुभकामनाएं दीं।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मंगलवार को धनतेरस पर्व के अवसर पर भगवान धन्वंतरि का अवतरण दिवस अपने रामपुरी स्थित आवास पर परिवार संग हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मनीष चौधरी ने अपने परिजनों के साथ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माला अर्पण करते हुए पूजन किया और इसके पश्चात परिवार द्वारा पिछले 39 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहे कढ़ी चावल के भंडारे की कड़ी को जारी रखते हुए इस विशाल भंडारे में पहुंचे नई पीढ़ी के बच्चों महिलाओं और अन्य लोगों को भगवान धन्वंतरि के अवतार और धनतेरस पर्व की परंपरा को विस्तार से समझाया। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने इस अवसर पर बतलाया कि मानव जीवन के लिए इस धरती पर प्रकृति ने अनेक जड़ी बूटियां के रूप में एक विशाल उपचार का खजाना प्रदान किया है। में जड़ी बूटियां का जन्म भी भगवान धन्वंतरि के अवतार के साथ ही इस धरती पर हुआ और भगवान धन्वंतरि ने इन जड़ी बूटियां की पहचान मानव जाति को करने का काम किया। एलोपैथ उपचार विधि के विकसित होने से पूर्व भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में मानव के उपचार के लिए इन्हीं जड़ी बूटियां के माध्यम से वेद और हकीम के द्वारा उपचार किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि आज भी देसी दवा उपचार पूरी तरह से कारगर है लेकिन एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के विकसित होने के उपरांत इस पुरानी उपचार विधि के प्रति लोगों में जागरूकता कम होती जा रही है। उन्होंने नई पीढ़ी के बच्चों को जड़ी बूटी आधारित देसी उपचार को अपने और इसके प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने बताया कि धनतेरस के अवसर पर उनके परिवार की ओर से पिछले 39 वर्षों से लगातार भंडारा आयोजित कर कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धनतेरस का पर्व आमतौर पर खरीदारी से जोड़कर मनाया जाने लगा है जबकि यह पर्व औषधि के दाता भगवान धन्वंतरि का अवतरण दिवस है, इसके प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करने का काम इस कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है। भंडारे में सैकड़ो बच्चों युवाओं और महिलाओं ने कड़ी चावल का प्रसाद ग्रहण करते हुए भगवान धन्वंतरि के समक्ष नमन कर अपनी श्रद्धा को प्रकट किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपने पूरे परिवार के साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने आए लोगों एवं बच्चों का अपने घर पर स्वागत किया। यहां मुख्य रूप सेकुंती देवी, अनुराधा चौधरी, पूनम चौधरी, प्रशांत चौधरी, सौरभ चौधरी, युवराज सक्षम चौधरी, कृष्णा चौधरी, विशाल, सविता चौधरी, निधि चौधरी, अनुराधा चौधरी ,इना चौधरी, भूमि चौधरी ,प्रगति चौधरी के अलावा सैकड़ो बच्चों के साथ मोहल्ले की महिलाएं उपस्थित रही।