हवन पूजन के साथ हुआ तितावी शुगर मिल के पराई सत्र का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में गुरुवार को आईपीएल के तितावी शुगर कॉप्लेक्स तितावी का नए पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया जिसमें शुगर मिल के महाप्रबंधक लोकेश कुमार और जी एम कैन कर्मवीर सिंह देशवाल सहित शुगर मिल के कर्मचारी व अधिकारियों ने विधि विधान के साथ हवन पूजन किया इसके बाद शुगर मिल के अधिकारियों के द्वारा नारियल तोड़कर और चैन में विधिवत डालकर शुभारंभ किया गया
गौरतलब है कि पानीपत खटीमा मार्ग पर तितावी में स्थित आईपीएल की तितावी शुगर कॉम्प्लेक्स के चलने से क्षेत्र के किसानों को लाभ होगा आईपीएल शुगर गन्ना किसानों का भुगतान शत प्रतिशत कर चुका है महाप्रबंधक लोकेश कुमार ने बताया कि आज शुगर मिल का उद्घाटन किया है और 4 तारीख को पेराई शुरू कर दी जाएगी इससे पहले शुगर मिल द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।