दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनेंगे चार फ्लाई ओवर
NHAI के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कई स्थानों पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी मुजफ्फरनगर पहुंचे थे जहां उन्होंने जिला बार संघ के अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी को साथ लेकर दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग फ्लाई ओवर बनने वाले स्थानों का निरीक्षण किया .. जिसमें सपा नेता प्रमोद त्यागी ने NHAI के अधिकारियों को वहलना, पुरबालियान कट से मंसूरपुर मिल, जौली रोड, और कावड़ मार्ग बझेड़ी कट को दिखाया है.. जिस पर जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चार फ्लाई ओवर बनने के बाद दिल्ली से देहरादून जाने के लिए समय कम लगेगा और आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना पर रोक लगा सकेगी
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष संतोष यादव 2 दिन पहले मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जहां जिला बारसघ में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष यादव के सामने जिला बार संघक अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने जनपद में हाईवे पर कई स्थानों पर लगातार हो रही एक्सीडेंट की घटनाओं का जिक्र किया तो मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी रह चुके संतोष यादव ने दुर्घटना वाले स्थान पर फ्लाई ओवर बनाने की बात कहते हुए टीम भेजने की बात कही थी और शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मुजफ्फरनगर में पहुंची जिन्होंने नेशनल हाईवे पर दुर्घटना वा स्थान को चिन्हित कर उनका निरीक्षण किया है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि जनपद में नेशनल हाईवे पर यह 4 फ्लाईओवर बनने बाद बाद दिल्ली से देहरादून जाने के लिए समय की बचत हो जाएगी और रोजाना होने वाली दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी