मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप से बातचीत कर नगर के विकास कार्यों को लेकर किया विचार विमर्श

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप से बातचीत कर नगर के विकास कार्यों को लेकर किया विचार विमर्श

नगर विधायक और प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नई मंडी स्थित नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर पहुंचकर शहर के विकास कार्यों को लेकर मन्त्रणा की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पालिका अध्यक्ष पति गौरव स्वरूप भी मौजूद रहे।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि नगर के मुख्य मार्गों व साइड पटरी का निर्माण, चौराहों का सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइटें, बेहतरीन सफाई व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि भोपा रोड़ पर विश्वकर्मा चौक से जानसठ रोड़ तक, भोपा पुल से नाथ फार्म तक, मेरठ रोड़ पर मीनाक्षी चौक से सूजड़ू चुंगी तक व मीनाक्षी चौक से फक्करशाह चौक होते हुए ईदगाह तक, हनुमान चौक से काली नदी तक, शहीद बचन सिंह मूर्ति से नावल्टी चौक तक, टाउन हॉल रोड़, आदर्श कॉलोनी लिंक रोड़, रुड़की रोड़ पर जिला अस्पताल से रूड़की चुंगी तक मार्गों का चौड़ीकरण, साइड पटरी का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, झाँसी की रानी व अहिल्याबाई चौक का सौन्दर्यीकरण कराए जाने की कार्ययोजना पर चर्चा की।

इसके अलावा उन्होंने भोपा रोड़ पुलिस चौकी से शहीद प्रेमपाल चौक होते हुए अलमासपुर चौक तक, जानसठ पुल से बाईपास तक, विश्वकर्मा चौक से जानसठ रोड़ होते हुए A2Z चौक तक विद्युतीकरण एवं स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तथा सौन्दर्यीकरण किए जाने पर विचार-विमर्श किया।

साथ ही, मंत्री कपिल देव ने शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने, सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, उनके वेतन संबंधी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मौके पर ही वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *