उत्तर प्रदेश में वाहन चालान के नाम पर क्या हो रहा है खेला ?…
मोटरसाइकिल मलिक के घर पहुंचा चालान… उसे होश
दरअसल थाना चरथावल क्षेत्र के गांव लुहारी खुर्द निवासी शाहिद हुसैन पुत्र स्व अख्तर हुसैन ने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर चालान के नाम पर हो रहे फर्जी वाले का खुलासा करने और अपने भतीजे के साथ एआरटीओ विभाग द्वारा की गई गलत ढंग कार्यवाही पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की शाहिद हुसैन ने प्रार्थना पत्र में लिखा कि उसके भतीजे मुजीबउर रहमान पुत्र जाहिद हुसैन के नाम एक मोटर साइकिल UP 12 Y 9905 Hero Honda Splendor जिस का IND Number AA 2040511533 पीछे की क्रम संख्या उल्लेखित है इसी प्रकार सामने की क्रम संख्या UP 12Y 9905 IND AA 2042280047 है। प्रार्थी के भतीजे का न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुज़फ्फरनगर का सूचनार्थ पत्र प्राप्त हुआ, जिस सूचना के आधार पर प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि चालानी दिनांक अज्ञात M-V-Act A.R.T.O. में प्रार्थी के भतीजे को श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की न्यायलय में उपस्थित होना है। जिस आधार पर प्रार्थी ने समस्त मोटर साइकिल UP 12 Y 9905 Hero Honda Splendor जिस का IND Number AA 2040511533 के तथ्यों का अवलोकन किया तथा A.R.T.O. द्वारा की गयी विधिविरुद्ध आपराधिक कार्यवाही के सम्बन्ध मे साक्ष्यो का अवलोकन किया जिस से स्पष्ट हुआ की A.R.T.O. द्वारा की गयी कार्यवाही विधिविरुद्ध एवं आपराधिक दुर्भावना के आधार पर की गयी है। सर्व प्रथम A.R.T.O. को जो उसकी सेवा का सामान्य ज्ञान परिवहन विभाग का अधिकारी होने के आधार पर अनिवार्य एवं अभिन्न अंग है वह यह कि प्रथम दृष्टा उस को यह ज्ञात होना अनिवार्य था कि जिस मोटर साइकिल का मॉडल उस के द्वारा चालान हेतु ऑनलाइन निकाल कर उस पर मोटर साइकिल का फोटो चस्पा किया गया उस से Honda Splendor चालक एवं नंबर प्लेट जो वर्ष 2018 से पूर्व की उत्तर प्रदेश एवं IND 2040511533 प्रदर्शित हुआ था। A.R.T.O. को सामान्य ज्ञान भी नहीं था कि यह मोटर साइकिल जिस का मॉडल मिलान नहीं होता तथा इस की नंबर प्लेट भी मिलान नहीं होती अर्थात यह मोटर साइकिल चोरी की है। चोरी की मोटर साइकिल होने के कारण A.R.T.O. ने भ्र्टाचार के अनुपालन में मोटा धन लेकर चोरी की मोटर साइकिल को जानबूझ चोरी का अपराध छिपा कर छोड़ दिया तथा सज्ञान मे होते हुए विधिविरुद्ध नम्बर प्लेट प्रयोग कर्ता चोरी की मोटर साइकिल चालक को छोड़कर ऑनलाइन मोटर साइकिल के अभिलेख मोटर साइकिल नंबर का चालान कर अवैध रूप से न्यायलय को दंडित कराने हेतु प्रेषित कर दिया।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है की A.R.T.O. नाम (अज्ञात) अभिलेखों में उल्लेखित के विरुद्ध कूट रचित अभिलेख तैयार करने, चोरी की मोटर साइकिल को छोड़ने, वैध मोटर साइकिल का अवैध रूप से चालान करने के अपराध मे वैधानिक कार्यवाही करने की कृपया करे।