उच्च हिमालयी क्षेत्र की धार्मिक यात्रा सड़क मार्ग के साथ अब पर्यटक हेलीकॉप्टर से भी कर सकेंगे। केएमवीएन मंगलवार यानि आज से नैनीसैनी एयरपोर्ट से आदि कैलास के लिए हेली से यात्रा शुरू कराने जा रहा है।
80 हजार किराए में यात्रियों को पांच दिन चार रात की यात्रा कराई जाएगी। जनपद में प्रशासन से बीते एक अप्रैल को निजी कंपनी के माध्यम से आदि कैलास यात्रा हेलीकॉप्टर के माध्यम से शुरू कराई। बाद में मौसम को देखते हुए प्रशासन ने हेली यात्रा पर रोक लगा दी है।
मानसून काल की विदाई के साथ-साथ एक बार फिर से आदि कैलास के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है, लेकिन इस बार यात्रा केएमवीएन करा रहा है। टीआरसी प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि सुबह नैनीनैसी हवाईपट्टी से यात्रियों को लेकर हेली उड़ान भरेगा।
हेली सेवा गुंजी लैंड करेगा। जानकारी के मुताबिक यहां यात्रियों के लिए तीन रात रुकने का प्रबंध किया गया है। आदि कैलास के लिए हेली यात्रा मंगलवार से शुरू होने जा रही है। केएमवीएन यात्रा संचालित कर रहा है।