400 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, देहरादून में हिन्दू-मुस्लिम प्रेम कहानी के बाद हुआ था बवाल

देहरादून रेलवे स्टेशन पर पिछले गुरुवार की देररात हुए पथराव के बाद पुलिस ने घंटाघर पर जाम लगाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में चार सौ लोगों को आरोपी बनाया गया। मौके पर कराई गई वीडियोग्राफी के जरिए इन आरोपियों के नाम खोले जाएंगे।

बीते गुरुवार की रात रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों के बीच पथराव हुआ था। बदायूं की किशोरी परिजनों को बिना बताए ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंची। दून में बदायूं का ही दूसरे पक्ष का युवक किशोरी के पास पहुंचा तो किशोरी के समुदाय के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आए और पथराव हुआ। यही नहीं, पुलिस के समझाने के बावजूद पत्थरबाजी हुई। तब मौके पर ऐसी स्थिति बनी कि आम लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़े।

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अगले दिन आठ लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें पलटन बाजार के व्यापारी और बजरंग दल के नेता विकास वर्मा भी थे। इससे नाराज लोगों ने करीब चार घंटे घंटाघर जाम रखा। पलटन और आसपास का बाजार भी बंद रहा।

इससे आम लोगों के साथ इमरजेंसी वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसे करीब 400 लोगों पर बीएनएस की धारा 191(2), 221, 223ख, 285, 292, 126(2) के तहत केस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *