मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच 15 घंटे 6 मुठभेड़, 7 बदमाश घायल

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच 15 घंटे 6 मुठभेड़, 7 बदमाश घायल

 

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एसएसपी संजय कुमार वर्मा के द्वारा जनपद का कार्यभार संभालते ही पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जिसके चलते पुलिस और बदमाशों के बीच 15 घंटे के अंतराल में 5 थाना क्षेत्रों (खतौली, जानसठ, शाहपुर, फुगाना व बुढाना) में पुलिस व बदमाशों के बीच 6 मुठभेड हुई जिनमें 7 आरोपीयो को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न प्रदेशों विभिन्न जनपद और विभिन्न थाना क्षेत्र में लगभग 60 मुकदमे दर्ज बताई जा रहे हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों के द्वारा गुजरात से लेकर हिमाचल के मंडी में भी 10 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था
पकड़े गए बदमाशों के नाम और आपराधिक इतिहास जिसमें थाना जानसठ कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी जावेद पुत्र खलील जो 20 हजार का ईनामी है तथा थाना जानसठ का टॉप-05 अपराधी और अन्तराज्य गिरोह का सदस्य है। जो थाना जानसठ, तितावी व थाना लिमडी जनपद लाहोद गुजरात के मामलो में भी फरार चल रहा था तथा थाना भोपा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिस पर संगीन धाराओं में लगभग ढेड दर्जन मुकदमे दर्ज है। दूसरा आरोपी जावेद उर्फ सबलू पुत्र इरसाद निवासी ग्राम कवाल थाना जानसठ मुजफ्फरनगर को घायल गिरफ्तार किया गया जिसपर संगीन धाराओं में लगभग 1 दर्जन मुकदमे दर्ज है जो थाना जानसठ का हिस्ट्रीशीटर व टॉप-5 अपराधी है तथा काफी समय से लापता चल रहा था। तीसरा आरोपी शाहिद उर्फ छाती फटा पुत्र युसुफ निवासी 32/66 मंसूर कालोनी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को घायल अवस्था किया गया। इस आरोपी पर संगीन धाराओं में लगभग डेड दर्जन मुकदमे दर्ज है तथा थाना जानसठ के अभियोग में वांछित चल रहा था।
थाना खतौली कोतवाली द्वारा पकड़े गए अपराधी इरफान पुत्र हमीद उर्फ हामिद निवासी मौहल्ला इस्लामनगर थाना खतौली मुजफ्फरनगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जो थाना खतौली के गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था।
थाना फुगाना पुलिस द्वारा इरफान पुत्र इनाम निवासी ग्राम कैली थाना दौराला मेरठ को घायल अवस्था में गिरफ्तारकिया गया। जिसपर पर संगीन धाराओं में लगभग ढेड दर्जन मुकदमे दर्ज है। युनुस पुत्र इरफान निवासी ग्राम कैली थाना दौराला मेरठ को गिरफ्तार किया गया।
थाना शाहपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी का नाम अरमान पुत्र दीन मौहम्मद उर्फ मोडा निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया जो 10 हजार रुपये का ईनामी है जिसमें गम्भीर धाराओं में लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। जो थाना शाहपुर के एक मुकदमे में फरार चल रहा था
थाना बुढाना कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी मतलूब पुत्र इस्लामू निवासी मौहल्ला पीरशाह विलायत कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। आरोपी 10 हजार रुपये का ईनामी है जिसमें गम्भीर धाराओं में लगभग आधा दर्जन से मुकदमे दर्ज है। पकड़ा गया आरोपी थाना बुढाना के गौकशी के मुकदमों में फरार चल रहा था।
पकड़े गए सभी आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7 अवैध तमंचा व कारतूस प्रसाद मोटरसाइकिल बरामद की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *